
शुभमन गिल का दोहरा शतक, कप्तानी पारी से आलोचकों को जवाब, तोड़े कई रिकॉर्ड! देखें
AajTak
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 269 रन बनाए. इस पारी से उन्होंने देश के युवाओं को कई सीख दी हैं, जैसे हार से हतोत्साहित न होना, नई ऊर्जा के साथ शुरुआत करना और लक्ष्य पर नजर रखना.

रोहित शर्मा ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने और छोटे ब्रेक के बाद रोहित मुंबई में नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. वह 7 जनवरी को वडोदरा में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन करेंगे, जहां से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू होगी.

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ दिल्ली का अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे और 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे. हालांकि, ऋषभ पंत और हर्षित राणा इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली ग्रुप डी में शीर्ष पर है और जीत से अगले दौर में पहुंच सकती है.











