
शरीर के ये अंग फड़कने लगे तो समझ लीजिए आने वाली है बड़ी मुसीबत
AajTak
समुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की दाईं आंख का लगातार फड़कना लंबी बीमारी का संकेत होता है. वहीं, महिलाओं की नाभि का फड़कना किसी बड़े नुकसान की ओर इशारा करता है. अगर फड़कन कमर पे दाईं तरफ महसूस हो तो ये किसी बड़ी समस्या के आने का संकेत समझा जाता है.
समुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में इंसान के अंग फड़कने को शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है. कई घरों में आंखों का फड़कना बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि जब इंसान की आंख फड़कती है तो कुछ बुरा या अपशकुन होने वाला होता है. कुछ जगहों पर पुरुषों के बाएं और महिलाओं का दाएं अंग का फड़कना अशुभ समझा जाता है.
इस विषय में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि महिलाओं का बायां अंग और पुरुषों का दायां अंग फड़कना शुभ होता है. लक्षण विज्ञान के अनुसार, ये कोई शुभ सूचना मिलने का संकेत होता है. ऐसा होने पर लाभ मिलने की संभावना बन जाती है. आइए अब आपको बताते हैं कि इंसान के शरीर के अंगों का फड़कना कब अशुभ समझा जाता है.
महिलाएं इग्नोर ना करें ये बातें समुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की दाईं आंख का लगातार फड़कना लंबी बीमारी का संकेत होता है. वहीं, महिलाओं की नाभि का फड़कना किसी बड़े नुकसान की ओर इशारा करता है. अगर फड़कन कमर पे दाईं तरफ महसूस हो तो ये किसी बड़ी समस्या के आने का संकेत है.
इसके अलावा, जब महिलाओं की दाईं कोहनी फड़कती है तो ये किसी के साथ झगड़ा या विवाद बढ़ने का संकेत देती है. पार्टनर के साथ आपका झगड़ा हो सकता है या ऑफिस में सहकर्मियों के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. इसलिए जब भी किसी महिला का दांया अंग फड़कने लगे तो उन्हें विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए.
पुरुषों को कब रहना चाहिए सतर्क? समुद्र शास्त्र में पुरुषों के दोनों कंधों का फड़कना अशुभ बताया गया है. यह तनाव, झगड़ा, विवाद या कलह का संकेता होता है. जब किसी व्यक्ति की गर्दन बाईं ओर फड़कती है तो यह रुपए-पैसे की बर्बादी का संकेत होता है. इसी तरह हथेली पर हलचल, इंसान के मुसीबत में पड़ने की ओर इशारा करती है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










