
विशाखापत्तनम में करना होगा टीम इंडिया को अंतिम प्रहार, फाइनल शोडाउन में रोहित-कोहली से उम्मीदें... कहीं गेंदबाज ना कर दें बंटाधार?
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम (वाइजैग) में शनिवार (6 दिसंबर) को है. यह सीरीज का डिसाइडर होगा, ऐसे में सीरीज पर एक बार फिर फोकस रोहित और कोहली पर होगा. वहीं गेंदबाजों को भी दम दिखाना होगा.
वाइजैग (विशाखापत्तनम) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (6 दिसंबर) को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का डिसाइडर होना है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम, अब सीरीज 1-1 से पर है. यानी अंतिम फैसला वाइजैग में होगा.
इस वनडे में स्पॉटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी, लेकिन दबाव भारत के युवा खिलाड़ियों पर भी होगा, टीम इंडिया जहां शर्मनाक सीरीज हार से बचने की कोशिश करेगी.अगर भारत ने रायपुर जैसा लचर प्रदर्शन दोहराया, तो अफ्रीका यह वनडे सीरीज भी जीत लेगा. इससे पहले वे भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा चुके हैं.
लगातार दो सीरीज हारना मौजूदा परिस्थिति में भारत के लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, खासकर तब जब ड्रेसिंग रूम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस मुकाबले में जीत टीम के आसपास चल रही इन बातों को कुछ समय के लिए शांत कर सकती है. और इसके लिए कोहली और रोहित को एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी उठानी होगी.
दोनों ही 50 ओवर फॉर्मेट के बेजोड़ खिलाड़ी हैं और ऐसी परिस्थितियों से निपटने में माहिर भी हैं. वे वाइजैग में अपनी उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ना चाहेंगे. कोहली ने अपनी पिछली तीन पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है, जबकि रोहित अपनी पिछली चार पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं ये दोनों यंगस्टर्स से भी कुछ मदद की उम्मीद करेंगे. पिछली मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जमाकर यही किया.यह भी पढ़ें: वाइजैग में बम-बम है टीम इंडिया का ODI रिकॉर्ड, रोहित-कोहली उगलते हैं आग... यहीं बनी MSD की पहचान!
📍 Vizag #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tx7qOgvZ1F
लेकिन यशस्वी जायसवाल अब तक बतौर ओपनर इस सीरीज में अपनी लय नहीं पा सके हैं. वो शुरुआती रन को बड़े स्कोर में बदलने के लिए बेकरार होंगे.उनकी बल्लेबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ एक साफ कमजोरी दिखती है, चाहे वह वेस्टइंडीज के जेडन सील्स हों या इस सीरीज में मार्को जानसेन और नांद्रे बर्गर.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












