
विमान दुर्घटना में बची महिला... बताया - किस सीट की वजह से बच पाई जान?
AajTak
विमान दुर्घटना में जिंदा बची एक महिला ने बताया कि कैसे भीषण हादसे में उसकी जान बच पाई. वह विमान के किस हिस्से में बैठी थी और किस सीट की वजह से वह सुरक्षित रही?
विमान दुर्घटना में जीवित बची लिलियाना एस्ट्राडा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे लाहंसा एयरलाइंस दुर्घटना के दौरान वह बच निकलीं. होंडुरास में इस हादसे में 12 लोग मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे. उत्तरी कैरिबियन शहर ला सेइबा में अपने घर से सोमवार को डेलीमेल डॉट कॉम से बात करते हुए, 25 वर्षीय लिलियाना ने बताया कि कैसे एक छोटे विमान में उनकी सीट की की वजह जान बच गई.
इस त्रासदी में पायलट लुइस अराया, सह-पायलट फ्रांसिस्को लागोस और 10 यात्रियों की जान चली गई, जिनमें 56 वर्षीय होंडुरन संगीतकार और राजनीतिज्ञ ऑरेलियो मार्टिनेज शामिल थे, जो गारिफुना संगीत जगत में एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे, जिनके पास होंडुरन-अमेरिकी दोहरी नागरिकता थी.
सिंगल सीट वाले रो में बैठी थी महिला लिलियाना ने बताया कि जेटस्ट्रीम 32 में विमान के दोनों ओर दो पंक्तियां थीं, एक पंक्ति में एक सीट और दूसरी में दो सीटें थीं. किस्मत से उसने विमान के बाईं ओर एक सीट चुनी थी, जो एक निकास द्वार के सामने थी.
पंख के सीध में थी सीट, पास में था एग्जिट गेट लिलियाना ने कहा -मैं विमान के पंख वाले साइट बैठी थी. मुझे लगता है कि जब विमान गिरा और दो हिस्सों में विभाजित हो गया, तब मैं बाहर निकलने में सक्षम थी. उन्होंने बताया कि मैं बाहर निकल गई और खुद अपनी सीटबेल्ट उतारी और तैरने में पानी में तैरने लगी. जैसे ही विमान का मलबा कैरेबियन सागर में डूबने लगा, एस्ट्राडा किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रही, उसके बाद दो मछुआरों ने उसे बचा लिया.
एक्सपर्ट ने भी बताया- कई बार सीटों की वजह से बच जाती है जान इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ एयर सेफ्टी इन्वेस्टिगेटर्स की अध्यक्ष बारबरा डन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि ऐसी कई वजहें हैं जिनसे कोई व्यक्ति ऐसी स्थिति में भी बच सकता है जो पूरी तरह से असंभव प्रतीत होती है. उन्होंने आगे कहा कि विमान कैसे उतरता है और यात्री कहां बैठे हैं, इस पर निर्भर करता है.
अगर आपने अपनी सीटबेल्ट कसी हुई है, तो इससे शरीर के हिलने-डुलने की मात्रा कम हो जाती है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि यात्री ब्रेस पोज़िशन लेने में सक्षम है या नहीं. विमान में आप किस स्थान पर बैठते हैं, यह ही संभावित जीवित रहने के लिए एकमात्र कारक नहीं है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










