
विधानसभा चुनाव में आज सबसे बड़ा दंगल, बंगाल और असम समेत पांच राज्यों की 475 सीटों पर वोटिंग
AajTak
बंगाल और तमिलनाडु में जहां तेज सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. वहीं असम में यह आखिरी चरण का मतदान है. केरल में ताबड़तोड़ रैलियां हुई तो पुडुचेरी में बीजेपी पर आधार कार्ड की जानकारियां इस्तेमाल करने के आरोप लगे. वहीं कांग्रेस का पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी को टिकट नहीं देना भी खूब सुर्खियों में रहा.
देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज यानी 6 अप्रैल का दिन अहम रहने वाला है. आज तमिलनाडु की सभी 234 सीटों के साथ केरल की सभी 140 सीटों पर भी मतदान होने जा रहा है. असम में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है, जबकि पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर भी आज ही वोटिंग होनी है. विधानसभा चुनावों के इतर मल्लपुरम और कन्याकुमारी की लोकसभा सीटों पर भी आज ही मतदान होना है. बंगाल और तमिलनाडु में जहां तेज सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. वहीं असम में यह आखिरी चरण का मतदान है. केरल में ताबड़तोड़ रैलियां हुई तो पुडुचेरी में बीजेपी पर आधार कार्ड की जानकारियां इस्तेमाल करने के आरोप लगे. वहीं कांग्रेस का पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी को टिकट नहीं देना भी खूब सुर्खियों में रहा.
गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









