
वायुसेना को मिलेंगे 56 नए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 40 का निर्माण भारत में ही होगा
AajTak
भारतीय वायुसेना की ताकत और सुविधा बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अहम समझौता किया है. कुल 56 नए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए डील की गई है, जिनमें से अधिकतर का निर्माण भारत में ही होगा.
भारतीय वायुसेना को 56 नए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. रक्षा मंत्रालय ने स्पेनिश कंपनी एयरबस डिफेंस स्पेस के साथ एक समझौता तय किया है, जो भारतीय वायुसेना के लिए इन एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगा. ऐसा पहली बार होगा जब इस तरह के मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा भारत में किया जाएगा. कुल 56 में से 40 एयरक्राफ्ट का प्रोडक्शन प्राइवेट कंपनी द्वारा ही किया जाएगा, जो मेड इन इंडिया को बढ़ावा देगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सभी एयरक्राफ्ट में Indigenous Electronic Warfare Suite की सुविधा मिलेगी. इस डील के तहत वायुसेना को C-295 एयरक्राफ्ट मिलेंगे, जो अभी वायुसेना के एवरो एयरक्राफ्ट से बदला जाएगा. Contract signed between #MinistryOfDefence and @AirbusDefence &Space, Spain for procurement of 56 C-295 transport aircraft for the #IAF@rajnathsingh @adgpi @PIB_India @PIBHindi @indiannavy @IAF_MCC @drajaykumar_ias @AjaybhattBJP4UK @IndiainSpain pic.twitter.com/YqgvAYKWHA

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.

नूंह जिले के तावडू उपमंडल में KMP एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह पांच भारी वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा हुआ. रोड़ी से लदा डंपर और अमेजन का कंटेनर आग की चपेट में आ गए, जिससे डंपर चालक और परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. कंटेनर में भरा करीब सवा करोड़ रुपये का सामान जल गया. हादसे से छह किलोमीटर जाम लगा, जिसे चार घंटे बाद बहाल किया गया.

सूरत में शनिवार को शहर के बीचों-बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने बस सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूरत महानगर पालिका की बीआरटीएस बस में बुर्का पहने एक महिला ने बस चालक पर हमला कर दिया. यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Dense fog in Delhi NCR has significantly reduced visibility, affecting areas like Noida, Ghaziabad, and Faridabad. Similar conditions are observed in Uttar Pradesh, Haryana, and Punjab. The weather department predicts cold day conditions in Punjab, Haryana, and Chandigarh, leading to colder temperatures and the need for caution on roads.








