
वाइजैग में बम-बम है टीम इंडिया का ODI रिकॉर्ड, रोहित-कोहली उगलते हैं आग... यहीं बनी MSD की पहचान!
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.
रांची और रायपुर के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का कारवां वाइजैग (विशाखापत्तनम) में पहुंच गया है. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वाइजैग के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अब शनिवार (6 दिसंबर) को दोनों देशों के बीच मुकाबला होना है.
इस मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यह वही मैदान है जहां महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद दुनिया ने पहली बार 'द महेंद्र सिंह धोनी' की ताकत देखी थी. यानी 'ब्रांड धोनी' दुनिया ने पहली बार यहीं देखा था. वहीं इस मैदान पर वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला चलता है, दोनों का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार है.
टीम इंडिया ने इस मैदान पर कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें 7 मैचों में भारतीय टीम जीती है. 2 में हार मिली है, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अक्टूबर 2018 को हुआ वनडे मुकाबला टाई रहा था. तब वनडे मुकाबले में सुपरओवर का प्रावधान नहीं था.
इस मैदान सबसे ODI पहला मुकाबला 5 अप्रैल 2005 को खेला गया था. जो भारत और पाकिस्तान के बीच था. यह मैच कई लिहाज से ऐतिहासिक था. यह महेंद्र सिंह धोनी का पांचवां मैच था, जहां वो पहली बार तीसरे नंबर पर खेलने उतरे और उन्होंने 123 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली और 2 कैच लिए थे. इस मैच के बाद वो पूरी दुनिया पर छा गए थे.
दरअसल, धोनी के शुरुआती चार वनडे मैच कुछ खास नहीं रहे थे. 23 दिसंबर 2004 को वो चटगांव में अपने डेब्यू वनडे मैच में वह बिना रन बनाए रन आउट हो गए. ढाका में दूसरे मैच में उन्होंने 12 रन बनाए. ढाका में ही तीसरे मैच में धोनी 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे. कोच्चि में चौथे ODI में उन्होंने 3 रन बनाए. लेकिन वाइजैग के मैदान में आकर धोनी की कहानी बदल गई थी.
Playing against Pakistan in 2005 at Visakhapatnam, MS Dhoni scored his first ODI century. His brilliant knock of 148 runs in just 123 balls helped Team India🇮🇳 post a huge total of 359 and win the match comfortably.#MSDhoni #HappyBirthdayDhoni@msdhoni @BCCI @GCAMotera pic.twitter.com/BJjrBD8ury

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









