लखीमपुर हिंसा के वीडियो पर घिरी योगी सरकार, पवार ने बताया- जलियांवाला कांड जैसा, JDU ने भी घेरा
AajTak
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का गाड़ी से रौंदने वाला वीडियो सामने आने के बाद योगी सरकार घिर गई है. शरद पवार ने इस घटना की तुलना जलियांवाला बाग के कांड से की तो वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इसे ब्रिटिश काल की याद दिलाने वाला बताया.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक गाड़ी प्रदर्शन कर रहे किसानों को जानबूझकर रौंदते हुए निकल रही है. इस घटना का वीडियो सामने आते ही अब सरकार भी घिर गई है. इस वीडियो को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी तुलना 'जलियांवाला कांड' से कर दी तो वहीं बीजेपी की ही सहयोगी जेडीयू ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि ये 'ब्रिटिश काल की याद' दिलाता है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.