रोहित शर्मा के 10kg वजन घटाने का 2011 वर्ल्ड कप से है कनेक्शन? पूर्व कोच ने सुनाया किस्सा
AajTak
संजय बांगर ने कहा कि रोहित शर्मा का नया फिटनेस अवतार उन्हें 2011 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद के संघर्ष और बदलाव की याद दिलाता है. अभिषेक नायर की निगरानी में रोहित ने करीब 10 किलो वजन घटाया है और खुद को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयार किया है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने रोहित शर्मा की हालिया फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तुलना उस मानसिक बदलाव से की है, जो उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद दिखाया था. बांगर ने कहा कि रोहित ने आलोचकों को जवाब देने के लिए कड़ी मेहनत की है, खासकर उन लोगों को जिन्होंने हाल के वर्षों में उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए थे.
फिट और फोकस्ड रोहित शर्मा
38 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस महीने की शुरुआत में एक अवॉर्ड शो में हिस्सा लिया, जहां वे पहले से काफी फिटर और स्लिम नजर आए. यह 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले अहम माना जा रहा है. इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों शामिल हैं, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की कप्तानी करेंगे.
रोहित ने 10 किलो घटाया वजन
रोहित के करीबी दोस्त अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के अनुसार, उन्होंने पिछले एक महीने में करीब 10 किलोग्राम वजन कम किया है. नायर की निगरानी में वे लगातार जिम और नेट सेशन में पसीना बहा रहे हैं. उनकी ट्रेनिंग और बैटिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने दिया ऑटोग्राफ तो फफक पड़ा नन्हा फैन, Video वायरल













