
रोहित शर्मा के भी घरेलू क्रिकेट खेलने पर गहराया सस्पेंस, MCA अधिकारी के बयान ने बढ़ाई चिंता
AajTak
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है. MCA अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. यह टूर्नामेंट 25 दिसंबर से 18 जनवरी तक चार शहरों में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने रोहित और कोहली दोनों से कहा है कि घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है.
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित नहीं किया है. यह टूर्नामेंट भारत का प्रमुख घरेलू 50 ओवर प्रारूप है. यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 18 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में खेली जाएगी. नॉकआउट मैचों का आयोजन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जाएगा.
PTI से बात करते हुए MCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि बोर्ड को अब तक रोहित की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. अधिकारी ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, अभी तक कोई संवाद नहीं हुआ है.
पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है, जबकि विराट कोहली का दिल्ली की ओर से खेलना अभी तय नहीं है.
BCCI ने दिया है अल्टीमेटम
सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को सूचित किया है कि भविष्य में वनडे चयन के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना जरूरी होगा. रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरे मैच में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रन बनाकर उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी. भारत भले ही सीरीज 1–2 से हार गया हो, लेकिन रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
रोहित कर रहे जमकर प्रैक्टिस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












