
रूस से कच्चा तेल लेने पर विदेश सचिव बोले- दोनों सरकारों के बीच नहीं हो रही खरीद
Zee News
भारत रूस से जो कच्चा तेल खरीद रहा है, वह दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए किसी समझौते के तहत नहीं है और देश की ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारतीय इकाइयां बाजार से यह खरीद कर रही हैं. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः भारत रूस से जो कच्चा तेल खरीद रहा है, वह दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए किसी समझौते के तहत नहीं है और देश की ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारतीय इकाइयां बाजार से यह खरीद कर रही हैं. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
रूसी तेल की कीमत तय करने के प्रस्ताव पर नहीं की टिप्पणी विदेश सचिव क्वात्रा ने रूस के तेल की कीमत तय करने के प्रस्ताव पर कोई टिप्पणी नहीं की. जी-7 समूह के सदस्य देशों की ओर से तेल से मास्को को हो रही आमदनी को रोकने के लिए यह पहल की गई थी.
