
रूस में पुतिन की पार्टी को संसद के निचले सदन में बहुमत
Zee News
रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 99.94 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ, यूनाइटेड रशिया ने 49.82 प्रतिशत मत हासिल किए.
मास्कोः देश की सत्ताधारी पार्टी यूनाइटेड रशिया ने संसद के निचले सदन में 'संवैधानिक बहुमत' बरकरार रखा है. स्टेट ड्यूमा चुनावों के शुरुआती नतीजों से इस बात के संकेत मिले हैं. यह पार्टी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की है.
दूसरे नंबर पर रही कम्युनिस्ट पार्टी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) की ओर से प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 99.94 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ, यूनाइटेड रशिया ने 49.82 प्रतिशत मत हासिल किए. रूस की कम्युनिस्ट पार्टी 18.93 प्रतिशत वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रही. उसके बाद लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी 7.55 प्रतिशत, ए जस्ट रशिया - पैट्रियट्स - फॉर ट्रुथ पार्टी 7.46 प्रतिशत का स्थान रहा.
