
रूस को संदेश देने के बाद दुनिया भर में मोदी-मोदी, ब्रिटेन से अमेरिका तक सबने की तारीफ
AajTak
यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है. रूस को पीएम मोदी के इस संदेश के बाद दुनियाभर के कई देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
यूक्रेन और रूस का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जंग रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच रूस के दोस्त कहे जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कुछ ऐसा कहा है, जिसकी दुनिया भर के कई देश तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, उज्बेकिस्तान में एससीओ मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई थी. इस दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को मजबूत करने पर बात की. इस दौरान यूक्रेन से युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा कि अब युद्ध का दौर नहीं है, सभी शांति चाहते हैं.
पीएम मोदी की इस बात पर रूस के राष्ट्रपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे चाहते हैं कि युद्ध जल्द समाप्त हो जाए. एससीओ मीटिंग में पीएम मोदी की रूस को इस सलाह की अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे बड़े देशों ने यूएन जनरल असेंबली में जमकर तारीफ की है.
क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूक्रेन से युद्ध के बीच पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति को संदेश की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जमकर तारीफ की. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात बिल्कुल सही कही कि यह युद्ध का समय नहीं है. ना पश्चिम से बदला लेने या ईस्ट के खिलाफ वेस्ट का विरोध करने का है. बल्कि यह समय हमारे जैसे संप्रभु देशों को मिल रही चुनौतियों का सामना करने का है.
अमेरिका की ओर से क्या कहा गया पीएम मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति संदेश देने पर यूएस नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन ने कहा कि समरकंद में पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जो कहा, वह बिल्कुल ठीक था. अमेरिका पीएम मोदी के संदेश का स्वागत करता है.
पीएम मोदी के संदेश पर क्या बोला ब्रिटेन पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध पर संदेश को लेकर ब्रिटेन ने भी जमकर तारीफ की. यूके विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि वैश्विक मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक ताकतवर और प्रभावशाली आवाज है और रूस वैश्विक अखाड़े में भारत के स्थान का सम्मान करता है. उन्होंने आगे कहा कि हम आशा करते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन इन आवाजों को सुनें और यूक्रेन से विवाद में शांति स्थापित करें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










