
रिकॉर्ड तोड़ IPL बोली के एक दिन बाद...एशेज में कैमरन ग्रीन 'डक' पर आउट, फैन्स हैरान
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दो गेंदों पर आउट होकर शुरुआत निराशाजनक की.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में सबसे बड़ी चर्चा बन गए, जब तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने के लिए भारी बोली लगाई. KKR और पांच बार की IPL विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुई बोली की जंग में ग्रीन की कीमत 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.20 करोड़ रुपये तक जा पहुंची.
KKR की यह बोली किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए IPL ऑक्शन में अब तक की सबसे बड़ी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) के नाम था.
हालांकि, IPL के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के रूप में ग्रीन की शुरूआत उतनी खुशहाल नहीं रही. एशेज टेस्ट के तीसरे मुकाबले के पहले दिन वह खाता भी नहीं खोल पाए. वह दो गेंदों पर आउट हो गए. नंबर 5 पर बैटिंग करने आए ग्रीन ने जोफ्रा आर्चर की गेंद खेली, लेकिन मिड-विकेट पर ब्राइडन कार्स की जबरदस्त डाइविंग कैच ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 83 ओवर में 8 विकेट खोकर 326 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 106 रन बनाए. आर्चर ने 3 विकेट निकाले.
KKR में शामिल होने के बाद कैमरन ग्रीन की प्रतिक्रिया- KKR से जुड़ते ही ग्रीन ने कहा, 'मैं कोलकाता का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. इडने गार्डन्स का माहौल अनुभव करना और इस साल अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.'
KKR की नजर में ग्रीन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.











