
राष्ट्रपति जो बाइडेन से 13 नवंबर को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सत्ता के हस्तानांतरण पर होगी चर्चा
AajTak
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. वोटों की गिनती अब भी जारी है. इनमें से डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट के साथ उनसे काफी पीछे हैं. बहुमत के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट जीतने जरूरी होते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की निर्णायक जीत के बाद सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक बयान में पुष्टि की कि प्रेसिडेंट बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में 13 नवंबर को सुबह 11:00 बजे मिलेंगे.'
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जो बाइडेन ने फोन पर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की थी और उन्हें उनकी निर्णायक जीत पर बधाई दी थी. साथ ही सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तानांतरण का आश्वासन दिया था. बाइडेन ने इस संबंध में आगे की तैयारी पर चर्चा करने के लिए ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. बता दें कि 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें: मोदी के 'मेक इन इंडिया' से टकराएगी ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति? भारत का फायदा या नुकसान
ट्रंप ने 5 नवंबर के चुनाव में व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की. आपराधिक दोषसिद्धि, पद पर रहते हुए दो महाभियोग का सामना करने और अपने पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ की चेतावनी के बावजूद कि वह 'फासीवादी' हैं, 78 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अपने पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरी पारी के लिए व्यापक अंतर से जीत हासिल की. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 2016 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के जीतते ही US छोड़ रहीं एलन मस्क की ट्रांस बेटी, बोलीं- अब अमेरिका में...
एग्जिट पोल से पता चला कि मतदाताओं की शीर्ष चिंता अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति बनी हुई है, जो कि जो बाइडेन के कार्यकाल में बढ़ी है, हालांकि इसमें कोरोना महामारी का बड़ा योगदान रहा है. जो बाइडेन ने अपनी स्वास्थ्य चिंताओं के कारण जुलाई में राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया था. इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार घोषित किया. अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. वोटों की गिनती अब भी जारी है. इनमें से डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट के साथ उनसे काफी पीछे हैं. बहुमत के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट जीतने जरूरी होते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा प्रस्ताव रखा है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं दिया गया तो वे यूरोप के आठ बड़े देशों पर टैरिफ लगाएं जाएंगे. इस स्थिति ने यूरोप और डेनमार्क को ट्रंप के खिलाफ खड़ा कर दिया है. यूरोप और डेनमार्क ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ट्रंप के इस ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान को एक तकनीकी खराबी की वजह से वापस वाशिंगटन लौट आया. विमान को ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में सुरक्षित उतारा गया. ट्रंप के एयर फोर्स वन विमान में तकनीकि खराबी की वजह से ऐसा करना पड़ा. विमान के चालक दल ने उड़ान भरने के तुरंत बाद उसमें एक मामूली बिजली खराबी की पहचान की थी. राष्ट्रपति ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में शिरकत करने के लिए स्विट्ज़रलैंड के दावोस जा रहे थे.

ग्रीनलैंड में आजादी की मांग दशकों से चल रही है. फिलहाल यह द्वीप देश डेनमार्क के अधीन अर्ध स्वायत्त तरीके से काम करता है. मतलब घरेलू मामलों को ग्रीनलैंडर्स देखते हैं, लेकिन फॉरेन पॉलिसी और रक्षा विभाग डेनमार्क सरकार के पास हैं. अब कयास लग रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के बीच वहां अलगाववाद को और हवा मिलेगी.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.







