
रायपुर ODI से पहले विराट कोहली ने की सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा से बात, गौतम गंभीर से बनाई दूरी, चर्चा में है ये VIDEO
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में बुधवार (3 दिसंबर) को होने वाले दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली की एयरपोर्ट पर सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा से बातचीत का वीडियो चर्चा में हैं. ऐसे समय में हुई है जब उन्हें और रोहित शर्मा से विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने की बातें की जा रही हैं.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली और सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा का एक वीडियो चर्चा में हैं. जहां दोनों फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान किंग कोहली और ओझा सीरियस बात करते हुए दिखे.
दोनों का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजमेंट के बात नहीं करने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की काफी समय से विराट और रोहित शर्मा से बात नहीं हुई. यह मनमुटाव टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी दिख रहा है. हाल में यह भी खबरें आईं थी कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चाहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले महीने से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते दिखें.
Some serious discussion between Virat Kohli and selector pragyan Ojha. https://t.co/fS88MRytDG pic.twitter.com/UrNcMWpfx5
सोशल मीडिया पर कोहली के ओझा से बात करने का वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें कोहली कुछ कहते दिखते हैं. वहीं ओझा बड़े ध्यान से उनकी बात सुनते और सहमति जताते दिखाई देते हैं. ये दोनों एक तरफ बैठे हैं.
वहीं दूसरी तरफ इससे दूर कोने में गौतम गंभीर बैठे हैं. इससे पहले ओझा हेड कोच के पास बैठे दिखाई देते. तब उनकी रोहित से भी मुलाकात होती है. इस दौरान दोनों हैंडशेक हैं और एक-दूसरे को देखकर मुस्कराते भी हैं. ओझा और रोहित साथ में खेले हैं और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में भी साथ में रहे हैं.
Rohit Sharma meeting his best friend team India selector pragyan Ojha. Gautam Gambhir, Rohit and Ojha having fun chat at airport yesterday.❤️ pic.twitter.com/NhVRo3nUZE

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









