
राज्यों में चुनाव और तैयारी 2024 की... प्रचार के ACV फॉर्मूले पर बढ़ी बीजेपी, जानिए रणनीति
AajTak
राज्यों के चुनाव में बीजेपी के कैंपेन में 2024 चुनाव की छाप नजर आ रही है. बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए ACV फॉर्मूले पर बढ़ चली है जिसका इस्तेमाल वह 2018 के मध्य प्रदेश चुनाव में भी कर चुकी है. क्या है प्रचार का ACV फॉर्मूला?
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनाव चल रहे हैं. मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो भी चुकी है. राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. 2024 का सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी की रणनीति अलग नजर आ रही है.
बीजेपी का जोर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर है. पार्टी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को यूपीए सरकार के समय भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर घेर रही है, साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. सवाल उठता है कि राज्यों के चुनाव में यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का क्या काम है? खासकर, मध्य प्रदेश में इसकी क्या जरूरत थी जहां पहले से ही बीजेपी की सरकार है. बीजेपी शिवराज सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी जनता के बीच जा सकती थी जिसे प्रचार के शुरुआती चरण में पार्टी ने किनारे रख दिया था.
इसे बीजेपी की रणनीति बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भ्रमजाल बुनना या चुनाव मैदान में उतारे गए बड़े नेताओं में सीएम बनने की उम्मीद जगाए रखना या शिवराज सिंह चौहान से आगे देखने का संदेश देना, बीजेपी का मकसद क्या था? ये बहस का विषय हो सकता है लेकिन ये भी एक फैक्ट है कि पीएम मोदी जहां शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान या उनकी सरकार की योजनाओं के जिक्र से बचते नजर आए. वहीं, चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में शिवराज का नाम और काम ही बीजेपी की प्रचार रणनीति के केंद्र में नजर आए.
राजस्थान के चुनाव में भी कमोबेश यही तस्वीर है. बीजेपी के प्रचार में 2013 से 2018 तक की वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों से अधिक मोदी सरकार की योजनाओं का शोर है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने प्रचार की यही रणनीति अपनाई और तेलंगाना में भी पार्टी का जोर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर ही है. दूसरी तरफ, बिरसा मुंडा की जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता को जागरूक करना है.
ये भी पढ़ें- मोदी का विजन, योगी वाले वादे... राजस्थान चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र का समझिए गुणा-गणित
एक तरफ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कई सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया तो दूसरी तरफ राज्यों के चुनाव में पार्टी का जोर केंद्र की उपलब्धियां गिनाने पर रहा. अब विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि क्या राज्यों के चुनाव के जरिए 2024 के लिए बीजेपी अपनी बुनियाद पक्की कर रही है?

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









