
राजस्थान: अस्पताल में वेंटिलेटर बंद पड़े, नाराज बीजेपी विधायक बोले-आत्मदाह कर लूंगा
AajTak
जालोर से बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सोशल मीडिया के जरिए आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी है. अस्पताल में एक साल से बंद पड़े वेंटिलेटर को शुरू करवाने के प्रयास कर रहे विधायक अब खासा नाराज हैं. उनकी तरफ से प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं.
राजस्थान में कोरोना से हालात काफी खराब हैं. रिकॉर्डतोड़ मामलों के बीच स्वास्थ्य महकमा की लचर व्यवस्था भी लोगों पर भारी पड़ रही है. किसी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है तो कहीं पर ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. मेरी सारी ताकत और समझ काम में ले कर थक गया। नतीजा शून्य। कलेक्टर कार्यालय के आगे खड़े होकर आत्मदाह करना बाकी रह गया है। आप कहो तो वो भी कर दूं यदि कोई गारंटी ले कि उसके बाद ये वेन्टीलेटर चालू हो जाएंगे। https://t.co/pcBWWfska8 ये वेंटिलेटर लगभग एक साल पहले आ गए थे। अधिकांश वेंटिलेटर #पीएम_केअर_फण्ड से खरीद कर भारत सरकार ने भेजे थे। एक-दो तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री हिमांशु जी गुप्ता के प्रयासों से दानदाताओं ने दिये थे। गुप्ता जी भी इन्हें चालू नहीं करवा पाए। वर्तमान प्रशासन भी हाथ खड़े कर चुका है। https://t.co/ifcNbkcgGY इस बीच जालोर से बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सोशल मीडिया के जरिए आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी है. अस्पताल में एक साल से बंद पड़े वेंटिलेटर को शुरू करवाने के प्रयास कर रहे विधायक अब खासा नाराज हैं. उनकी तरफ से प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं.
राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?










