
रवींद्र जडेजा को CSK ने क्यों छोड़ा, संजू सैमसन को क्यों खरीदा? ये है अंदर की असली कहानी
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम से रिलीज क्यों किया और संजू सैमसन को उनकी जगह क्यों चुना? इसके पीछे क्या वजह रही, इस पूरे मसले पर CSK के MD काशी विश्वनाथन ने वजह बताई.
Why CSK Traded Ravindra Jadeja & Bought Sanju Samson: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (₹18 करोड़) और सैम कुरेन (₹2.4 करोड़) को राजस्थान रॉयल्स को विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के बदले ट्रेड किया. इस तरह जडेजा CSK के साथ 11 सीजन बिताने के बाद अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में वापसी कर रहे हैं.
अब एक वीडियो इंटरव्यू में, CSK के एमडी काशी विश्वनाथन ने स्पष्ट किया कि यह कदम आपसी बातचीत के बाद उठाया गया था. उन्होंने बताया कि चेन्नई ने जो 5 IPL खिताब जीते, उसमें जडेजा का अहम रोल रहा. वहीं काशी विश्वनाथ ने इस दौरान यह भी बताया कि आखिर उनको ट्रेड क्यों किया गया? उन्होंने विस्तार से वीडियो में पूरी कहानी बताई.
200 Matches 2354 Runs 152 wickets 94 catches When history speaks of courage in Yellove, it will echo your name. 💛⚔️ Thank You, Ravindra Jadeja! 🫡#WhistlePodu #ThalapathyForever pic.twitter.com/WNMlgSOIgD
काशी ने उन्होंने यह भी कहा भावनात्मक तौर पर फैन्स बहुत दुखी होंगे, क्योंकि मुझे पहले ही फैन्स के कई संदेश मिल चुके हैं. लेकिन टीम की वर्तमान संरचना को ध्यान में रखते हुए, CSK के थिंक टैंक को बदलाव की जरूरत महसूस हुई. और उनको पूरा भरोसा है कि आने वाले सालों में भी CSK अपनी वही स्थिरता और शानदार प्रदर्शन बनाए रखेगी.
CSK के MD काशी विश्वनाथन ने बताया संजू सैमसन को क्यों लिया? 'काशी सर' के नाम से मशहूर काशी विश्वनाथन ने जो वीडियो में कहा, वह कुछ इस प्रकार है- चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन के बदले ट्रेड किया है. एक फ्रेंचाइजी के तौर पर, आप जानते हैं कि इतने सालों में हमने ट्रेड का रास्ता बहुत कम अपनाया है, सिर्फ एक बार जब हमने रॉबिन उथप्पा को लिया था. टीम मैनेजमेंट को एक टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज की जरूरत महसूस हुई.
चूंकि इस बार ऑक्शन में ज्यादा भारतीय बल्लेबाज उपलब्ध होने वाले नहीं हैं, इसलिए हमें लगा कि एक भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को लाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेड विंडो ही है और इसी वजह से हमें ये फैसला लेना पड़ा.देखें वीडियो:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












