
यूपी में फीका पड़ रहा शाही ताव... सियासी दल नहीं दे रहे भाव, चुनावी दंगल से दूर राजघराने!
AajTak
कई पूर्व राजाओं और राजकुमारों ने अपने राज्यों के विलय के बाद राजनीति में कदम रखा. लेकिन इस चुनाव में, कुछ पूर्व राजाओं और राजकुमारों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है... उनके किलों (प्रभाव क्षेत्र) की महिमा फीकी पड़ रही है.
ऐसा प्रतीत होता है कि राजनीतिक दल इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व राजघरानों को उन सीटों पर मैदान में उतारने में कम रुचि दिखा रहे हैं, जहां पहले उनका प्रभाव था. पूर्व सांसद संजय सिंह, पूर्ववर्ती अमेठी रियासत के वंशज, कालाकांकर की राजकुमारी रत्ना सिंह, जामो (अमेठी) के कुंवर अक्षय प्रताप सिंह 'गोपाल जी' और रामपुर की बेगम नूर बानो चुनावी परिदृश्य से गायब हैं. साथ ही भदावर (आगरा) राजघराने के पूर्व विधायक अरिदमन सिंह और नूर बानो के बेटे नवाब काजिम अली भी राजनीति में सक्रिय नहीं दिख रहे.
सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक कौशल कुमार शाही ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कई पूर्व राजाओं और राजकुमारों ने अपने राज्यों के विलय के बाद राजनीति में कदम रखा. लेकिन इस चुनाव में, कुछ पूर्व राजाओं और राजकुमारों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है... उनके किलों (प्रभाव क्षेत्र) की महिमा फीकी पड़ रही है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह इस बार चुनावी मैदान में नहीं हैं. उनके एक सहयोगी ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि महाराज (संजय सिंह) को बीजेपी सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन मेनका गांधी को वहां से फिर से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.'
अमेठी रियासत के वंशज संजय सिंह को नहीं मिला टिकट
पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने 1998 में भाजपा के टिकट पर अमेठी सीट और 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सुल्तानपुर सीट जीती थी. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर में मेनका गांधी से हार गए थे. रत्ना सिंह के भाजपा उम्मीदवार के रूप में प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है, क्योंकि पार्टी ने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को मैदान में उतारा है. रत्ना सिंह 1996, 1999 और 2009 में कांग्रेस सांसद के रूप में प्रतापगढ़ का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह 2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गईं.
रामपुर और प्रतापगढ़ राजघरानों की सियासत में घटी पूछ
कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ 'गोपाल जी' ने 2004 में समाजवादी पार्टी (एसपी) के टिकट पर प्रतापगढ़ से लोकसभा चुनाव जीता था. वह 2019 में इस सीट के लिए जनसत्ता दल (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार थे, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे. इस बार उनके चुनाव लड़ने के अभी कोई संकेत नहीं हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और पूर्व शाही परिवार की बेगम नूर बानो को 84 साल की उम्र में भी कांग्रेस से दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, इंडिया ब्लॉक के घटक कांग्रेस और सपा के बीच सीट-बंटवारे के तहत रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई. सपा ने यहां से दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली-NCR की हवाई सुरक्षा पूरी तरह हाई अलर्ट पर रही. भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड ने परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक हर गतिविधि पर नजर रखी. सेना, नौसेना, दिल्ली पुलिस, SPG और NSG समेत कई एजेंसियों के समन्वय से राजधानी के आसमान को सुरक्षित रखा गया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.










