
यूपी की तरह असम में भी घुसपैठियों पर सख्ती, क्या हैं जमीनी आंकड़े जो खोलते हैं हिमंता की एग्रेसिव पॉलिटिक्स का रास्ता?
AajTak
यूपी सरकार ने घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी सख्ती के मूड में हैं. हिमंत की घुसपैठियों के मुद्दे पर एग्रेसिव पॉलिटिक्स के पीछे कौन से फैक्टर्स हैं?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिया था. सरकार ने पाकिस्तानी पासपोर्ट धारकों से 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा था. यह मियाद बीत चुकी है. देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की तादाद में पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने वतन लौट भी चुके हैं. जो बचे हैं, उनको वापस भेजने के लिए भी राज्यों की सरकारें एक्टिव हैं और इन सबके बीच एक नई बहस घुसपैठियों के मुद्दे पर भी छिड़ गई है.
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या को चिह्नित कर वापस भेजने के लिए मुहिम छेड़ दी है. सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों को चिह्नित करें, जिससे उन्हें उनके देश वापस भेजा जा सके. नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर की रेंज में अवैध धार्मिक स्थल, अवैध कब्जे को लेकर भी सरकार एक्शन मोड में है. श्रावस्ती में डेढ़ दर्जन मदरसों समेत सौ से अधिक संपत्तियां कब्जा मुक्त कराई गई हैं तो वहीं बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर में भी सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने की है.
पहलगाम हमले के बाद एक तरफ यूपी सरकार घुसपैठियों को लेकर एक्शन मोड में है, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ से करीब 1400 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में भी हलचल तेज हो गई है. हिमंत बिस्व सरमा की अगुवाई वाली असम सरकार घुसपैठियों को पकड़ने, उनके देश वापस भेजने के अभियान के साथ ही अब पहलगाम हमले के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक रुख दिखाने के आरोप में भी एक्शन शुरू कर दिया है. असम पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों को इस आरोप में पकड़ा है. सीएम हिमंत ने पकड़े गए लोगों को देशद्रोही बताते हुए यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो इनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करेंगे.
यूपी की ही तरह असम में भी हिमंत घुसपैठ और घुसपैठियों को लेकर सख्त हैं. असम में पिछले साल अगस्त महीने से अब तक 330 से अधिक घुसपैठियों को पकड़कर बांग्लादेश वापस भेजा है. सीएम हिमंत साफ कह चुके हैं कि हमें आतंक की जड़ पर प्रहार करना है. असम पुलिस, एनआईए और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रही है. हाल की ही बात करें तो केवल अप्रैल महीने में ही असम पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक घुसपैठियों को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेजा. सीएम हिमंत की घुसपैठ को लेकर आक्रामक राजनीति को इन पॉइंट्स में भी समझा जा सकता है.
1- असमिया अस्मिता
असम की सियासत में जातीय और वर्गीय आधार से कहीं अधिक मजबूत है असमिया अस्मिता. सीएम हिमंत इस सीमावर्ती राज्य में घुसपैठ को लेकर आक्रामक पॉलिटिक्स कर रहे हैं, घुसपैठियों के खिलाफ पूर्वोत्तर से उत्तर तक बीजेपी का सबसे मुखर चेहरा बन गए हैं तो उसके पीछे कहीं न कहीं असमिया अस्मिता का भी रोल है. घुसपैठ का मुद्दा असमिया और गैर असमिया के आसपास ही है. सीएम हिमंत घुसपैठ को लेकर आक्रामक पॉलिटिक्स के जरिये असमिया अस्मिता की मुखर आवाज माने जाने लगे हैं.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










