
यूएई के कप्तान ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
AajTak
यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने रोहित शर्मा का बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब उनके नाम है. हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम हार गई, लेकिन वसीम का धमाका क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड टूट गया है. उनके नाम इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. जिसे यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने तोड़ दिया है. रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 105 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.
लेकिन, अब वसीम ने कल खेले गए अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच में बतौर कप्तान 110 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना लिया. उन्होंने अफगानी टीम के खिलाफ 6 छक्के लगाकर यह मुकाम हासिल किया. मोहम्मद वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. लेकिन बावजूद उसके टीम को 38 रन से हार झेलनी पड़ी.
वसीम की कप्तानी पारी टीम के नहीं आई काम
यूएई में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया. यूएई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफगान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 188 लगाए. टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल (54 रन) और इब्राहिम जादरान (63 रन) की अर्धशतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई. टीम की ओर से कप्तान मुहम्मद वसीम ने 67 रन और राहुल चोपड़ा ने नाबाद 52 रन बनाए. अफनिस्तान के लिए राशिद खान और शरफुद्दीन अशरफ ने 3-3 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: फिटनेस टेस्ट में फेल हो गया ये भारतीय क्रिकेटर.. टीम से हुई छुट्टी
कौन हैं बतौर कप्तान टॉप-6 सिक्स हिटर ? 1. मुहम्मद वसीम (यूएई) - 110 छक्के 2. रोहित शर्मा (भारत) - 105 छक्के 3. ऑएन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 86 छक्के 4. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 82 छक्के 5. कडोवाकी फ्लेमिंग (जापान) - 79 छक्के 6. जॉस बटलर (इंग्लैंड) - 69 छक्के

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












