
म्यांमार : विद्रोही संगठन एसएनए के सेकेंड-इन- कमांड की हत्या, जुंटा पर आरोप
Zee News
प्रवक्ता ने कहा कि समूह अभी भी हत्या की जांच कर रहा है. साओ खुन क्याव 1988 के लोकतंत्र समर्थक विद्रोह के बाद सशस्त्र संघर्ष में शामिल हुए और काचिन स्वतंत्रता सेना के क्षेत्र में चले गए थे. उन्हें सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार ऑल बर्मा स्टूडेंट्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के उत्तरी खंड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
कोलकाताः म्यांमार में प्रतिबंधित शैनी नेशनलिटीज आर्मी (एसएनए) ने आरोप लगाया है कि उसके सेकेंड-इन-कमांड, मेजर जनरल साओ खुन क्याव की 26 मई को सैन्य जुंटा द्वारा भेजे गए हत्यारों द्वारा हत्या कर दी गई थी. एसएनए के प्रवक्ता, कर्नल सूर साई तुन ने कहा कि काचिन राज्य के मोहिनिन टाउनशिप के एक जातीय शन्नी साओ खुन क्याव की गुरुवार की सुबह गोली लगने से मौत हो गई.More Related News
