
'मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं...' RCB खरीदने के सवाल पर बोले डीके शिवकुमार, वीडियो वायरल
AajTak
DK Shivkumar Statement: RCB खरीदने की बातों का खंडन करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे आरसीबी की जरूरत क्यों है और मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं हूं.
आईपीएल विनर बनने और भगदड़ को लेकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) कुछ दिनों से चर्चा में है. लेकिन, हाल ही में एक और मुद्दे की वजह से आरसीबी खबरों में आ गई, जिसमें कहा गया है कि RCB की मालिक कंपनी Diageo टीम को बेचने की योजना बना रही है. साथ ही इसकी वैल्युएशन करीब 2 बिलियन डॉलर होने की बात भी सामने आई थी. इस मामले में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में ऐसी बात कही है, जिसके बाद से इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में डीके शिवकुमार आरसीबी खरीदने की खबरों का भी खंडन कर रहे हैं और उन्होंने बताया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि, जब वीडियो में डीके शिवकुमार आरसीबी ना खरीदने की वजहें बताते हैं तो एक ऐसा तर्क भी देते हैं, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल, डीके शिवकुमार इस वीडियो में कहते हैं कि मुझे आरसीबी की जरूरत क्यों है, यहां तक कि मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं हूं. अब उनकी इस लाइन को लेकर उनकी चर्चा हो रही है और वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में डीके शिवकुमार आरसीबी खरीदने की खबरों का खंडन करते हुए कह रहे हैं, 'मैं पागल आदमी नहीं हूं. मैं काफी टाइम से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं. मेरे पास समय भी नहीं है, हालांकि मुझे मैनेजमेंट का हिस्सा बनने के प्रस्ताव मिले थे... मुझे आरसीबी की क्या जरूरत है? मैं रॉयल चैलेंज भी नहीं पीता.'
कंपनी ने भी किया है खंडन
अब लोग उनके वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. कई लोग मजाकिया अंदाज में इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और लोगों को वीडियो की आखिरी लाइन सुनने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि इस मामले में RCB की मालिक कंपनी Diageo India की तरफ से इस पर सफाई आ चुकी है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये खबरें महज़ कयास हैं और RCB को बेचने की कोई बातचीत नहीं चल रही है. Diageo की सीएस मितल संघवी ने BSE को दिए बयान में कहा, 'कंपनी यह स्पष्ट करना चाहती है कि उक्त मीडिया रिपोर्ट्स केवल अटकलें हैं और ऐसी किसी भी चर्चा को लेकर कंपनी की कोई मंशा नहीं है.'

Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर शास्त्र सूर्य गोचर के दिन संक्रांति मनाने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर एकादशी के नियम खिचड़ी पर्व की तारीख पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सही तिथि जानना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी हो गया है. तो आइए जानते हैं इस पर्व की सही तिथि.

Aaj 13 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 13 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 15.17 बजे तक फिर एकादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में शाम 17.21 बजे तक फिर वृश्चिक में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.07 बजे से दोपहर 16.26 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

Reuters की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार Apple, Samsung और अन्य मोबाइल कंपनियों से उनके ऑपरेटिंग सिस्टम का सोर्स कोड साझा करने को कह रही है, और 83 नए सुरक्षा मानक लागू करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को किसी भी बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट से पहले सरकार को सूचित करना होगा. हालांकि, भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB ने इस रिपोर्ट को फर्जी और भ्रामक बताया है.

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.









