
Tata Punch Launch: बोल्ड लुक, स्मार्ट फीचर्स... CNG के साथ ऑटोमेटिक भी! लॉन्च हुई नई टाटा पंच, कीमत है इतनी
AajTak
Tata Punch Launched: टाटा पंच के नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने एक से बढ़कर एक कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है. ख़ास बात ये है कि, इस माइक्रो एसयूवी का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक Nexon और Harrier जैसे मॉडलों से मेल खाता है.
New Tata Punch Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने माइक्रो एसयूवी Tata Punch के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
नई टाटा पंच देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो सीएनजी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी आ रही है. इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी के सेफ्टी पर भी तगड़ा काम किया है. इस एसयूवी को टाटा के ही एक ट्रक के साथ रियल वर्ल्ड क्रैश टेस्ट किया गया है. कंपनी का कहना है कि, इस क्रैश टेस्ट के दौरान कार को 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया और ट्रक अपनी जगह पर खड़ा था. इस क्रैश के बाद कार में बैठाए गए सभी 4 डमी सुरक्षित थें. पहली बार बाजार में आने के बाद अब तक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के तकरीबन 7 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.
टाटा ने पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए लाइटिंग एलिमेंट, पियानो ब्लैक फिनिश, बदला हुआ लोअर ग्रिल और नए स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन अब नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे बड़े टाटा मॉडल्स से मेल खाता है. पीछे की तरफ नए टेललैंप और रीडिजाइन बंपर इसे बोल्ड लुक देते हैं. कुल मिलाकर एसयूवी का डिज़ाइन पहले से और भी ज्यादा आकर्षक हुआ है. पंच फेसलिफ्ट अब सायंटैफिक ब्लू, कैरमेल येलो, बंगाल रूज रेड, डेटोना ग्रे, कूर्ग क्लाउड्स सिल्वर और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में मिलेगी.
टाटा पंच फेसलिफ्ट का केबिन अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो गया है. इसमें नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो मिलता है. पुराने बटन की जगह अब टॉगल स्टाइल स्विच दिए गए हैं. एसी वेंट्स का डिजाइन बदला गया है और इसमें 26.03 सेमी का इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की TFT स्क्रीन दिया गया है.
टाटा मोटर्स ने पंच फेसलिफ्ट को कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, अकॉम्पलिस्ड और अकॉम्पलिस्ड प्लस वेरिएंट शामिल हैं. अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई यह रेंज पंच फेसलिफ्ट को सेगमेंट में और मजबूत दावेदार बनाती है.
टाटा पंच फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन के तौर पर देखने को मिलता है. इस एसयूवी को कुल 3 इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह वही इंजन है, जो टाटा के अन्य मॉडलों में पहले से मौजूद है. इसके साथ ही पिछले मॉडल में दिया जाने वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल रहा है. तीसरे ऑप्शन के तौर पर ग्राहक 1.2 लीटर नुचरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन को सीएनजी ऑप्शन में भी चुन सकते हैं.

ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में लोगों ने एक रात आसमान को गुलाबी रंग में चमकते देखा. यह नजारा इतना अजीब था कि लोग इसे ऑरोरा (नॉर्दर्न लाइट्स) या किसी रहस्यमयी घटना से जोड़ने लगे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. हालांकि बाद में पता चला कि यह कोई अंतरिक्षीय घटना नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद तेज रोशनी और मौसम का असर था.

Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर शास्त्र सूर्य गोचर के दिन संक्रांति मनाने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर एकादशी के नियम खिचड़ी पर्व की तारीख पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सही तिथि जानना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी हो गया है. तो आइए जानते हैं इस पर्व की सही तिथि.

Aaj 13 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 13 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 15.17 बजे तक फिर एकादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में शाम 17.21 बजे तक फिर वृश्चिक में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.07 बजे से दोपहर 16.26 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.










