
बर्मिंघम का आसमान क्यों हो गया गुलाबी? जानें वायरल हो रहे वीडियो का सच
AajTak
ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में लोगों ने एक रात आसमान को गुलाबी रंग में चमकते देखा. यह नजारा इतना अजीब था कि लोग इसे ऑरोरा (नॉर्दर्न लाइट्स) या किसी रहस्यमयी घटना से जोड़ने लगे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. हालांकि बाद में पता चला कि यह कोई अंतरिक्षीय घटना नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद तेज रोशनी और मौसम का असर था.
बर्मिंघम में एक रात लोगों ने देखा कि आसमान गुलाबी रंग में चमक रहा है. लोग हैरान रह गए और सोचने लगे कि कहीं ये ऑरोरा या कोई रहस्यमयी घटना तो नहीं. ऑरोरा एक प्राकृतिक रोशनी का खेल है जो पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों (आर्कटिक और अंटार्कटिक) के आसमान में दिखाई देता है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा आसान और दिलचस्प थी. यह रंग आसमान से नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद तेज रोशनी और मौसम की वजह से बना था. लोगों ने तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए. लेकिन असल वजह कोई अंतरिक्षीय घटना (Cosmic Phenomenon) नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद रोशनी और मौसम का मेल था.
असली कारण क्या था? बर्मिंघम सिटी फुटबॉल क्लब के स्टेडियम सेंट एंड्रयूज स्टेडियम में उस रात एफए कप का मैच चल रहा था. स्टेडियम में लगी तेज गुलाबी एलईडी लाइट जल रही थीं. उसी समय भारी बर्फबारी हो रही थी, आसमान में घने और नीचे तक फैले बादल थे. इन हालात में स्टेडियम की गुलाबी रोशनी बर्फ और बादलों से टकराकर चारों ओर फैल गई और पूरा आसमान गुलाबी दिखने लगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बर्फ और बादल शीशे (दर्पण) की तरह काम करते हैं और रोशनी को ऊपर की ओर वापस भेज देते हैं.
रंग गुलाबी ही क्यों दिखा? बर्फ नीले रंग की रोशनी को ज्यादा फैलाती है और लाल-गुलाबी रंग की रोशनी ज्यादा देर तक बनी रहती है. इसलिए स्टेडियम की गुलाबी लाइटें पूरे इलाके में चमकने लगीं. घने बादलों ने इस रोशनी को बाहर जाने से रोक दिया, जिससे यह असर और भी तेज हो गया और मीलों दूर तक दिखाई देने लगा. यह सब गोरेटी तूफान के दौरान हुआ.
कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हजारों लोगों की बिजली चली गई. पूरे मिडलैंड्स इलाके में बर्फबारी की चेतावनी थी. लेकिन, ऑरोरा नहीं था. वैज्ञानिकों ने साफ किया कि उस रात ऑरोरा की कोई गतिविधि नहीं थी. सूरज की स्थिति पूरी तरह शांत थी. यानि आसमान गुलाबी होने की वजह सिर्फ रोशनी, बर्फ और बादल थे.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया लोगों ने इसे 'डिज़्नी पिंक स्काई' कहा. किसी ने जादू समझा, किसी ने एलियन, खुद फुटबॉल क्लब ने भी मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया. रात में गुलाबी आसमान, ब्लूज का मजा'. एक यूजर ने लिखा-बड़ा सवाल, क्या आप उन परिस्थितियों में एक ही समय में वीडियो शूट और ड्राइविंग कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा-बीटीएस की वापसी से पहले पूरी दुनिया बैंगनी रंग में रंग रही है. पॉल टॉमलिंसन नाम के यूजर ने लिखा- यह क्लैरेट और नीले रंग का मिश्रण है. यह एक संकेत है..... विला 2026 के चैंपियन होंगे.

Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर शास्त्र सूर्य गोचर के दिन संक्रांति मनाने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर एकादशी के नियम खिचड़ी पर्व की तारीख पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सही तिथि जानना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी हो गया है. तो आइए जानते हैं इस पर्व की सही तिथि.

Aaj 13 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 13 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 15.17 बजे तक फिर एकादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में शाम 17.21 बजे तक फिर वृश्चिक में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.07 बजे से दोपहर 16.26 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

Reuters की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार Apple, Samsung और अन्य मोबाइल कंपनियों से उनके ऑपरेटिंग सिस्टम का सोर्स कोड साझा करने को कह रही है, और 83 नए सुरक्षा मानक लागू करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को किसी भी बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट से पहले सरकार को सूचित करना होगा. हालांकि, भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB ने इस रिपोर्ट को फर्जी और भ्रामक बताया है.

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.









