
भारत में लॉन्च होगा Vivo X200T, मिलेगा दमदार कैमरा और OriginOS सपोर्ट
AajTak
Vivo X200T का ऑफिशियल टीजर जारी हो चुका है. इसमें ZEISS का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें तीनों ही रियर कैमरे 50-50MP के होंगे. कंपनी ने कैमरा सेंपल भी जारी किए हैं और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo X200T होगा. ईकॉमर्स Flipkart पर एक टीजर वीडियो आउट हुआ है और कमिंग सून लिखा है. इससे क्लियर जाता है कि यह यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही दस्तक देगा.
Vivo X200T एक फ्लैगशिप सीरीज है और यह उस सीरीज का एक अफोर्डेबल हैंडसेट होगा. इस हैंडसेट में कंपनी तीन रियर कैमरा लेंस देगी, जो सर्कुलर शेप में दी गई है. कैमरे के साथ ZEISS की ब्रांडिंग का यूज किया गया है.
Vivo X200T में मिलेगा Origin OS
फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड टीजर से कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है. यह हैंडसेट Origin OS के साथ दस्तक देगा. इससे यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.
OriginOS के फीचर्स की बात करें तो इसमें Dynamic Island के जैसा एक Origin Island का फीचर मिलेगा, जिसमें कुछ कंट्रोलर्स भी मिलेंगे. इससे म्यूजिक और दूसरे ऐप्स के साथ स्विच किया जा सकेगा. साथ ही Apple और macOS जैसे प्लेटफॉर्म के साथ बेहतर कनेक्टिविटी शामिल होगी.
Vivo X200T में बेहतर फोटोग्राफी फीचर्स

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.












