
'मैं कब्रिस्तान में बैठती हूं, महीनों तक बात नहीं करती...', फिल्म एक्ट्रेस ने बताए डरावने एक्सपीरिएंस
AajTak
एक्ट्रेस अय्वियाना स्नो (Ayvianna Snow) ने ओइजा बोर्ड में अचानक आग लगने, अदृश्य ताकतों द्वारा कैमरों में गड़बड़ी करने और फिल्म क्रू के आसपास अजीब चीज दिखने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह कैसे खुद को महीनों कैद रखती हैं.
लंदन की एक हॉरर फिल्म की एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर कई डरावनी घटनाओं का अनुभव शेयर किया है. 26 साल की अय्वियाना स्नो (Ayvianna Snow) ने ओइजा बोर्ड में अचानक आग लगने, अदृश्य ताकतों द्वारा कैमरों में गड़बड़ी करने और फिल्म क्रू के आसपास अजीब चीज दिखने की बात कही है.
वह याद करती हैं: फिल्म 'द सेवेन' की शूटिंग के दौरान हमने आत्मा बुलाने का सीन करते हुए ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल किया था. फिल्म की ही एक दूसरी एक्ट्रेस ने बोर्ड को ड्रेसिंग रूम में रखने से मना कर दिया था. फिर हमने देखा था कि कमरे के बाहर वह बोर्ड अपने आप जल गया था.
द मिरर की खबर के अनुसार- उसने बताया कि लंदन ब्रिज एक्सपीरियंस में फिल्म 'द टॉम्ब्स' की शूटिंग के दौरान मैंने सेट के चारों ओर पुराने जमाने के कपड़े पहने एक आदमी को घूमते हुए देखा. मैंने सोचा था कि ये कोई एक्टर है.बाद में, जब मैंने उसके बारे में पूछा, तो किसी ने उसे देखा ही नहीं था. डेरी की रहने वाली Ayvianna ने बूताया कि कैरेक्टर में पूरी तरह डूब जाने के लिए बहुत कुछ करती हैं . जैसे कब्रिस्तान में ध्यान करना, महीनों तक किसी से बात न करना या घर में कैद रहकर खिड़की के पर्दे तक न हटाना. उन्होंने बताया कि वह कई बार वैम्पायर जैसी जिंदगी जीती हैं.
Avyianna ने कहा कि जब वह छोटी थीं तब से उन्हें हॉरर में रुचि रही है. अपनी टीनएज में, वह न केवल ऐसी फिल्मों की ओर अट्रैक्टेड थीं, बल्कि उन्हें रात के अंधेरे में कब्रिस्तानों में जाने का भी शौक था. वह एक शांत और इंट्रोवर्ट बच्ची थी जो बेवजह हर डरावनी चीज़ की ओर आकर्षित होती थी.
सेट पर एक और भयानक अनुभव को याद करते हुए, एवियाना ने याद किया कि कैसे माइकल फॉस्टी के बर्न्ट फ्लावर्स की शूटिंग के दौरान सभी कैमरे रहस्यमय तरीके से बंद हो गए थे. हमें संदेह है कि सेट भूतिया था. तब एक्टर्स में से एक ने कहा था- हमें अपना काम पूरा करते जाने दो और इसके बाद सारे सिस्टम काम करने लगे. मानो किसी ने हमारी बात समझ ली.उन्होंने कहा- मैं किसी चीज से नहीं डरती और मैं ये भी नहीं मानती कि हर आत्मा बुरी होती है.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.









