
'मैंने हार नहीं मानी...', टेस्ट टीम से बाहर होने पर छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द, किया ये दावा
AajTak
भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे अब चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, लेकिन 37 वर्षीय यह अनुभवी बल्लेबाज़ एक बार फिर अगले महीने से शुरू हो रहे घरेलू क्रिकेट सत्र में नए जोश और उम्मीदों के साथ उतरने जा रहे हैं। उनका सपना अब भी है कि वो एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें.
भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे अब चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, लेकिन 37 वर्षीय यह अनुभवी बल्लेबाज़ एक बार फिर अगले महीने से शुरू हो रहे घरेलू क्रिकेट सत्र में नए जोश और उम्मीदों के साथ उतरने जा रहे हैं. उनका सपना अब भी है कि वो एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें.
85 टेस्ट मैचों में 12 शतक की मदद से 5077 रन बना चुके रहाणे ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाई थी. उसके बाद से अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भविष्य की ओर देखना शुरू किया और रहाणे के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर रखा.
एक मीडिया बातचीत में नासिर हुसैन से बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा, 'यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत जुनून है और फिलहाल मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं और ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि खुद को फिट रख सकूं. हमारा घरेलू सत्र शुरू होने वाला है, इसलिए तैयारी भी शुरू हो गई है.'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में रच दिया इतिहास
रहाणे ने कहा- मैंने हार नहीं मानी..
रहाणे ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से मुंबई की रणजी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. रहाणे का अनुभव और नेतृत्व क्षमता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मानी जाती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने बल्ले और नेतृत्व से चयनकर्ताओं का ध्यान फिर से खींच पाते हैं या नहीं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










