
'मेरे साथ 5 लोग थे, मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा, अर्धकुंवारी में पत्थर गिर रहे...', वैष्णो देवी में फंसे श्रद्धालुओं की आपबीती
AajTak
जम्मू में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हो गए हैं. भूस्खलन में 33 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. कई जगहों पर रास्ता बंद होने से वैष्णो देवी यात्रा रुक गई है और श्रद्धालु फंस गए हैं.
जम्मू में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को अर्धकुंवारी में भारी बारिश और भूस्खलन 33 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद कई जगहों पर मलबा जमा हो गया है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं और वैष्णो देवी आने-जाने वाले यात्री फंस गए हैं. लोग अपनों की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं, लेकिन लापता लोगों को कोई सुराग नहीं मिल रहा है. एक यात्री ने बताया कि उनके साथ पांच लोग आए थे, मैं उन्हें कल से ढूंढ रहा हूं. पर वो मिल नहीं रहे.
वहीं, बारिश के कारण त्रिकुटा पहाड़ियों पर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से वैष्णो देवी यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. इसके अलावा रामबन में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि जिले में लगातार बारिश हो रही है.
PM ने जताया दुख
PM मोदी ने जम्मू भूस्खलन की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.'
'स्थिति पर है प्रशासन की नजर'
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण गुप्ता ने बताया, 'स्थिति गंभीर है. पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है. हमें कई जगहों से लोगों को निकालना पड़ा, क्योंकि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं... हमने पुलिस स्टेशन और चौकी स्तर पर बचाव दल का गठन किया है... हमारी टीमें सभी उपकरणों के साथ तैयार हैं...'

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










