
मुंबई इंडियंस से अर्जुन तेंदुलकर की होगी छुट्टी? IPL 2026 में इस टीम से जुड़ेंगे
AajTak
आईपीएल 2026 रिटेंशन की डेडलाइन 15 नवंबर तय है, और इसी बीच खबर है कि मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स में जा सकते हैं. दोनों टीमों के बीच अर्जुन और शार्दुल ठाकुर को लेकर बातचीत चल रही है. यह स्वैप डील नहीं, बल्कि अलग-अलग नकद लेन-देन होगी.
आईपीएल 2026 रिटेंशन की डेडलाइन नजदीक आने के साथ ही सभी फ्रेंचाइजी अपनी खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. टीमों के पास 15 नवंबर तक का समय है कि वे अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई को सौंप दें.
इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रवींद्र जडेजा–सैम करन और राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन के बीच संभावित ट्रेड को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों फ्रेंचाइज़ियों के बीच बातचीत चल रही है. इसी बीच मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है. टीम के अर्जुन तेंदुलकर के फ्रेंचाइज़ी छोड़ने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: सैमसन-जडेजा अब तक क्यों नहीं हुए ट्रेड? विदेशी प्लेयर ने फंसाया पेच... समझें पूरा कैलकुलेशन
इस टीम से चल रही है बातचीत
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अर्जुन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर को लेकर बातचीत चल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह “स्वैप डील” नहीं बल्कि अलग-अलग कैश ट्रांजैक्शन होंगे, यानी टीमें खिलाड़ियों को खरीदने के लिए भुगतान करेंगी.
2023 में किया था आईपीएल डेब्यू

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












