
मिडिल ऑर्डर की 'दीवार'... हर फंसे मैच में बने खेवनहार, चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा श्रेयस अय्यर का नया अवतार
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी में जब-जब टॉप ऑर्डर फेल हुआ श्रेयस अय्यर ने अपनी धैर्य भरी पारी से टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत भी दिलाई. वो मध्यक्रम में एक मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे और बाकी बल्लेबाजों पर प्रेशन नहीं आने दिया.
12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इस सीरीज जीत में श्रेयस अय्यर का रोल काफी अहम रहा है. जब-जब टॉप ऑर्डर फेल हुआ श्रेयस अय्यर ने अपनी धैर्य भरी पारी से टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत भी दिलाई. वो मध्यक्रम में एक मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे और बाकी बल्लेबाजों पर प्रेशन नहीं आने दिया.
ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन
इस चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर दूसरे हाईएस्ट रन गेटर हैं. अय्यर ने 5 मैचों में 243 रन बनाए जिसमें दो शानदार अर्धशतक शामिल हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं. लेकिन भारतीय खेमे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अय्यर ही रहे. उनके बाद कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल के संकटमोचक, PAK के खिलाफ 'किंग' अवतार, विराट कोहली के लिए खास रही ये चैंपियंस ट्रॉफी
ऐसा रहा हर मैच में प्रदर्शन

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











