
'मां प्रेगनेंट हैं और...' घर की मरम्मत में मिली 1975 की चिट्ठी, 14 साल की बच्ची ने लिखी थीं ऐसी बातें
AajTak
दीवार के पीछे देखा तो एक छोटी बोतल मिली. जिसमें दो पेज का नोट था. इस चिट्ठी को उस वक्त एक 14 साल की बच्ची ने लिखा था. जिसका नाम स्टेफनी हैरन था.
ये कार्पेंटर एक घर में रिनोवेशन का काम करने आया था. इस दौरान उसे 1975 की एक चिट्ठी मिली. जिसे किसी महिला ने लिखा था. चिट्ठी एक बोतल में बंद थी. बाद में कार्पेंटर ने इस चिट्ठी को लिखने वाली महिला को भी ढूंढ निकाला. कार्पेंटर की पहचान डकोता मोह्न के तौर पर हुई है. मामला अमेरिका के इलिनोइस का है. लिविंग रूम की दीवार को तोड़ने के बाद लकड़ी पर लिखा था, 'नोट 9/29/1975'. इसके साथ दो ऐरो भी बने हुए थे. जबकि इसके पीछे देखा तो एक छोटी बोतल मिली. जिसमें दो पेज का नोट था. इस चिट्ठी को उस वक्त एक 14 साल की बच्ची ने लिखा था. जिसका नाम स्टेफनी हैरन था.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डकोता ने चिट्ठी की तस्वीरों को रेडिट पर शेयर कर दिया. चिट्ठी में उस वक्त टीनेजर की जिंदगी कैसी थी, इस बारे में लिखा था. इसमें लिखा था, 'जिसे भी ये चिट्ठी मिलती है. आज 29 सितंबर, 1975 है. मेरा नाम स्टेफनी हैरन है. यहां मैं अपनी मां, पिता, बैकी और वलेरी के साथ रहती हूं. गेराल्ड फॉर्ड राष्ट्रपति हैं. मिस्टर ले मेरे पड़ोसी हैं. मां गर्भवती हैं और बच्चा अब कभी भी आ जाएगा. जितना हमें पता है, ये घर 1872 में बना था. हम घर को रीमॉडल कर रहे हैं. इलिनोइस सेंट्रल रेलरोड घर के पश्चिम की ओर है. हम यहां 8 साल से रह रहे हैं.'
चिट्ठी में स्टेफनी ने लिखा है कि वो 14 साल की है और उसके बहन भाई, 16 और 12 साल के हैं. उसने बताया है कि उसकी मां रोज हैरन रजिस्टर्ड नर्स है. जो नर्सिंग होम में काम करती थी और नेब्रास्का में पैदा हुई. वो एक अच्छी मां है. वहीं डकोता का कहना है कि वो घर के रिनोवेशन का काम करते हुए मलबे को साफ कर रहे थे. तभी उन्हें दीवार पर कुछ लिखा दिखा. अंदर फोन डालकर एक तस्वीर ली तो उसमें बोतल दिखी. बोतल को निकाला तो अंदर चिट्ठी थी. ऐसा लगा मानो 14 साल की लड़की सामने खड़ी होकर बातें कर रही हो. ये चिट्ठी आधी सदी से भी पीछे ले गई.
बाद में डकोता ने स्टेफनी को ढूंढ निकाला. जो इस वक्त 63 साल की है. शादी के बाद उसका सरनेम बदल गया है. वो अमेरिका के ब्रुकलिन में रहती है और पांच बच्चों की मां है. स्टेफनी का कहना है कि वो भूल गई थी कि उसने चिट्ठी में क्या लिखा था. ये कार्पेंटर को मिल गई है, इससे वो हैरान है. उसका कहना है कि जिंदगी चलती रही, साल बीतते रहे. वो सबकुछ भूल गई थी. अब इस घर के नए मालिक ने एक शैडो बॉक्स बनाने का सोचा है. जिनमें स्टेफनी की चिट्ठी डिस्पले के लिए रखी जाएंगी. अब वो भी दीवार के भीतर एक चिट्ठी रखने का सोच रहा हैं, ताकि उसे भविष्य में कोई ढूंढ सके.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.









