
महुआ मोइत्रा को सांसद पद से हटाने के पक्ष में कांग्रेस MP समेत कमेटी के 6 सदस्य, 4 ने जताया विरोध
AajTak
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाए थे. कहा गया था कि महुआ ने व्यापारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी ग्रुप और पीएम मोदी को निशाने पर लिया था. इसके बदले व्यापारी से उनको गिफ्ट्स मिले थे.
कैश फॉर क्वेरी केस में सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट को समिति ने अडॉप्ट कर लिया है. गुरुवार को समिति की बैठक में प्रस्ताव के पक्ष में 6 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 4 वोट पड़े. बता दें कि कमेटी ने महुआ मोइत्रा की सांसदी छीनने का प्रस्ताव रखा है.
कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने रिपोर्ट को अडॉप्ट करने के पक्ष में वोट किया है. परनीत पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के पक्ष में कौन- 1. कमेटी के चीफ विनोद सोनकर (बीजेपी) 2. सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी सांसद) 3. हेमंत गोडसे (शिवसेना) 4. परिणति कौर (कांग्रेस) 5. अपराजिता सारंगी (बीजेपी) 6. राजदीप रॉय (बीजेपी)
इसके अलावा चार सांसदों ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के विरोध में वोट किया. इसमें शामिल सदस्यों के नाम देखिए-
1. दानिश अली (बहुजन समाज पार्टी) 2. वी वैथिलिंगम (कांग्रेस, पुडुचेरी से सांसद) 3. पी आर नटराजन (CPIM) 4. गिरिधारी यादव (JDU)
प्रस्ताव पास होने के बाद इसका विरोध भी हुआ. कांग्रेस सांसद वी वैथिलिंगम ने कहा, 'ये प्रस्ताव कमेटी द्वारा बिना किसी चर्चा के पास हुआ है. सभी फैसले एकतरफा थे. ड्राफ्ट प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.










