
महाराष्ट्रः पूर्व सीएम की पत्नी ने ट्रैफिक जाम को बताया तलाक की वजह, किया ये खुलासा
Zee News
इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अमृता फडणवीस के दावे की आलोचना की है. उनका कहना है कि 'अमृता फडणवीस हमारे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं.
मुंबईः महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने दावा किया है कि मुंबई में 3 प्रतिशत लोगों के तलाक की वजह शहर में लगने वाला ट्रैफिक जाम है. इसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल सा आ गया है. '3 per cent divorces in Mumbai take place due to traffic jams', claims ex-Maharashtra CM Devendra Fadnavis' wife Amruta
क्या बोली पूर्व सीएम की पत्नी दरअसल, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महा विकास अगाड़ी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा है कि इन दिनों मुंबई में होने वाले कुल तलाकों में से 3 प्रतिशत तलाक के मामले वहां लगने वाला जाम के कारण होते हैं. उनका आरोप है कि वह भी कई बार मुंबई के जाम में फंस गई हैं. जिसके कारण वह परेशान हो जाती हैं. Read Story |

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










