
मध्य प्रदेश में राज्य कर्मियों को मोहन सरकार ने दी सौगात, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
AajTak
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले बड़ा फैसला करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढोतरी कर दी है.
आचार संहिता लगने से एक दिन पहले मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. यहां राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब यह 46% हो गया है. मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले बड़ा फैसला करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढोतरी कर दी है.
वित्त विभाग में जारी हुआ आदेश वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी और कर्मचारियों को इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. इस महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मार्च माह के वेतन के साथ अप्रेल में होने वाले भुगतान में किया जाएगा. एक जुलाई से 29 फरवरी तक की राशि का भुगतान तीन समान किस्तों में किया जाएगा. यह राशि जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2024 में एरियर के रूप में जमा की जाएगी.
इसका लाभ राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इस अवधि में रिटायर या मृत हुए कर्मचारियों के नॉमिनी को एकमुश्त एरियर की राशि दी जाएगी.
सीएम ने दी कर्मियों को बधाई महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 'शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इस वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी. इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों को बधाई'

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









