
मध्य प्रदेश में ब्रेकफास्ट, बिहार में लंच और असम में डिनर... 24 घंटे के अंदर तीन राज्यों में पहुंचे पीएम मोदी
AajTak
पीएम मोदी ने 24 घंटे के अंदर भारत के तीन राज्यों का दौरा किया. वह 23 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंचे थे. फिर 24 फरवरी को मध्य प्रदेश से बिहार गए और वहां से असम के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने इन तीनों राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे में तीन राज्यों का मैराथन दौरा किया. उन्होंने 24 फरवरी को सुबह का नाश्ता मध्य प्रदेश में किया, दोपहर का भोजन बिहार में और रात का खाना असम में खाया. दरअसल, पीएम मोदी 23 फरवरी को ही मध्य प्रदेश पहुंच गए थे. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण पर छतरपुर के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी.
इस अस्पताल का निर्माण बागेश्वर धाम ट्रस्ट की ओर से कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि के कैंसर रोगियों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करना है. अस्पताल अत्याधुनिक कीमोथेरेपी और कैंसर उपचार सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसके अगले दिन यानी 24 फरवरी को पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. पीएम ने राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया, जिनमें उद्योग, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन और फिल्म निर्माण से जुड़ी नीतियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार की रैली में नीतीश कुमार को सिर्फ 'लाडला' बोलकर क्यों रुक गए PM मोदी? देखें स्पेशल रिपोर्ट
Addressing the Global Investors Summit 2025 in Bhopal. With a strong talent pool and thriving industries, Madhya Pradesh is becoming a preferred business destination. https://t.co/EOUVj9ePW7
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह के अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के हेड ऑफ ग्लोबल ऑपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी ने हिस्सा लिया.
बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। https://t.co/ScyieLvMYS

MGNREGA के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. इस बिल को पारित करने के दौरान विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी. इस नए बिल का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को और बेहतर बनाना है ताकि बेरोजगारी कम हो और ग्रामीण इलाकों के विकास को बढ़ावा मिले. यह बिल भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है, लेकिन शरद पवार मुंबई से दूरी बनाए हुए हैं. कांग्रेस के EVM के मुद्दे से पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक तरफ किनारा कर लिया और अपने सांसदों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरद पवार की पार्टी के मन में चल क्या रहा है?

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा T-20 मैच रद्द हो गया. वजह विजिबिलिटी कम होना बताई गई. जिसके बाद धुंध और प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई. देखिए रिपोर्ट.










