
मध्य प्रदेश: भारी बारिश के चलते खतरा बनी चंबल नदी, अलर्ट जारी, CM ने की PM मोदी से बात
Zee News
भारी बरसात को देखते हुए ग्वालियर में संभागायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम का बनाया गया और आम लोगों की परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बारिश के कारण बाढ़ जैसी हालत का सामना कर रहा है. ग्वालियर-चंबल संभाग के हालात दिन प्रतिदिन बिड़ते चले जा रहे हैं. चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस वक्त चंबल नदी का जलस्तर 122 मीटर ऊपर पहुंच चुका है. जिसके चलते आसपास के गांवों में लोगों को सुरक्षा और सजग रहने के लिए कहा गया है. More than 350 villages in Shivpuri, Sheopur, Guna and Gwalior districts hit by flooded Parvati, Kuno and other major rivers. Chambal river also in spate in Morena. भारी बरसात को देखते हुए ग्वालियर में संभागायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम का बनाया गया और आम लोगों की परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. किसी परेशानी में स्थिति में लोग कंट्रोल रूम के इन नंबरों 0734-230013, 07534-230023, 0753-4230025 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. तत्काल उनकी मदद की जाएगी.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









