
मंगेतर ईशानी के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे राहुल चाहर, शेयर की रोमांटिक फोटो
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के टलने के बाद कई खिलाड़ी छुट्टियां मनाने के लिए निकले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाल में गोवा पहुंचने की खबर आई थी. शॉ के अलावा मुंबई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर भी गोवा में हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के टलने के बाद कई खिलाड़ी छुट्टियां मनाने के लिए निकले हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाल में गोवा पहुंचने की खबर आई थी. शॉ के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिनर राहुल चाहर भी गोवा में हैं. राहुल चाहर अपनी मंगेतर ईशानी के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर ईशानी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में गोवा लिखा है. फोटो में ईशानी राहुल के कंधे पर सिर रखी हुई हैं. बता दें कि राहुल चाहर और ईशानी ने दिसंबर 2019 में सगाई की. राहुल चाहर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर के साथ फोटो भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने आईपीएल-14 के दौरान ईशानी के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी मंगेतर को हेयर स्पेशलिस्ट बताया था.
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











