
भीषण हमले में आई थी सिर में गंभीर चोट, लैब में बनी खोपड़ी लगाकर बचाई गई जान
Zee News
ये चमत्कार ब्रिटेन (UK) के रहने वाले 26 वर्षीय जोश स्टोरर के साथ हुआ. ब्रेन में गंभीर चोट के बाद वो 3 हफ्ते तक कोमा में रहे. सर्जरी के दौरान उनकी खोपड़ी के हिस्से को भी बदल दिया गया. उन्हें लैब में बनाई गई कृत्रिम खोपड़ी (Artificial skull) लगाई गई है.
नई दिल्ली: मेडिकल साइंस के चमत्कारों की वजह से इंसानों की जीवन प्रत्याशा बढ़ी है. डॉक्टरों की वजह दुनिया के कई देशों में वयस्कों की मृत्यु दर (Death Rate) में सुधार आया है. डॉक्टरों को भगवान की तरह माना जाता है. इनकी ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड में जानलेवा हमले के बाद एक शख्स की खोपड़ी के हिस्से को बदल दिया गया. यानी आर्टिफीशियल खोपड़ी (Artificial Skull) लगाकर एक शख्स की जान बचा ली गई.
ये चमत्कार ब्रिटेन के रहने वाले 26 वर्षीय जोश स्टोरर के साथ हुआ. ब्रेन में गंभीर चोट के बाद जोश तीन हफ्ते तक कोमा में रहे. सर्जरी के दौरान जोश के खोपड़ी के हिस्से को भी बदल दिया गया. उन्हें लैब में बनाई गई कृत्रिम खोपड़ी लगाई गई है. डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक जोश 9 जुलाई को एक हादसे में घायल हो गए थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में उनके ब्रेन की बहुत बड़ी सर्जरी हुई थी.
