
भारत Mpox के घातक वैरिएंट Clade 1b का पहला केस, WHO बता चुका है खतरनाक
AajTak
केरल के मलप्पुरम जिले से भारत में पहला Mpox क्लेड 1b का मामला दर्ज किया गया है. मरीज संयुक्त अरब अमीरात से यात्रा करके लौटा था. यह मरीज दूसरे Mpox मामले से अलग है, जो क्लेड 2 का था और दिल्ली में दर्ज किया गया था.
भारत में Mpox के घातक क्लेड 1b वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि हुई है. केरल के मलप्पुरम जिले में यह मामला सामने आया है, जहां एक 38 वर्षीय एक शख्स में इस घातक वेरिएंट की पहचान की गई. वह हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से वापस आए थे.
सरकारी सूत्रों ने बताया, "यह देश का पहला Mpox क्लेड 1b मामला है. पुरुष को बुखार और चिकेनपॉक्स जैसी चकत्तियां थीं, जिसके बाद डॉक्टरों को उसपर संदेह हुआ और उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था." भारत में Mpox का यह दूसरा केस है. पहला केस दिल्ली में रिपोर्ट किया गया था, लेकिन वो मामला क्लेड-2 का था, जो WHO के पब्लिक इमरजेंसी से अलग था. हालिया मामला डब्ल्यूएचओ के इसी चेतावनी से संबंधित है.
यह भी पढ़ें: LNJP अस्पताल में भर्ती Mpox के मरीज को किया गया डिस्चार्ज, 8 सितंबर से था भर्ती
तेजी से फैलता है Mpox क्लेड 1b
Mpox क्लेड 1b तेजी से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह खासतौर यौन नेटवर्क के जरिए से फैलता है और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पड़ोसी देशों में यह वायरस एक बड़ा संकट बना है. Mpox को पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने इसके नाम में बदलाव किया. अफ्रीकी देशों में यह वायरस लंबे समय से बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है.
दुनियाभर में एमपॉक्स से 223 मौतें

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










