
'भारत-पाकिस्तान के बीच अब मैच...' पहलगाम आतंकी हमले पर BCCI ने कह दी ये बात
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है. इसी बीच बीसीसीआई ने भी पाकिस्तान को लेकर अपने तेवर दिखाए हैं.
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस आतंकी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीसीसीआई को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए? इसपर राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार जो कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: 'ये कैसी लड़ाई जहां जान की कोई...', पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का गुस्सा
2008 से बंद है भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज
बता दें कि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिए थे. भारतीय टीम ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद बोले BJP MP निशिकांत दुबे- मौलिक अधिकारों के इन हिस्सों को खत्म किया जाए

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












