
भारत के नक्शे जैसा बना दिया तालाब, सहारनपुर के एक ग्राम प्रधान का कमाल
AajTak
गांव में भारत के नक्शे पर इस तालाब को बनाने की सोच ग्राम प्रधान के बेटे नकुल चौधरी की है. इस तालाब को बनाने के लिए गांव के ही इंजीनियर वसीम अहमद ने कोई फीस नहीं ली.
यूं तो देशभक्ति कोई साबित करने की चीज नहीं होती, मगर भावनाओं को व्यक्त करने के तमाम तरीके हो सकते हैं. सहारनपुर के एक छोटे से गांव के ग्राम प्रधान और लोगों ने मिलकर अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाने के लिए ऐसा काम कर डाला कि अब उनके गांव में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आएंगे. सहारनपुर के चकवाली गांव में भारत के नक्शे के आकार का एक तालाब तैयार किया गया है.
देश की लंबाई-चौड़ाई के मुताबिक तय किया तालाब का साइज दिल्ली से लगभग 140 किमी दूर सहारनपुर का ये एक छोटा सा गांव चकवाली है. इस गांव की प्रधान श्रीमती सविता देवी हैं. गांव में भारत के नक्शे पर इस तालाब को बनाने की सोच ग्राम प्रधान के बेटे नकुल चौधरी की है. नकुल बताते हैं कि गांव में हम हर काम में ये कोशिश करते हैं कि उसमें देशभक्ति की भावना दिखाई पड़े, इसीलिए हमने इस तालाब को भी भारत के नक्शे के आकार का बनवाने की योजना बनाई.
नकुल बताते हैं कि इस तालाब की लंबाई-चौड़ाई भी नक्शे के अनुसार देश की लंबाई-चौड़ाई के मुताबिक बनाई गई है. उत्तर से दक्षिण तक देश की अधिकतम लंबाई 3,214 किमी और पूर्व से पश्चिम तक अधिकतम चौड़ाई 2,933 किमी है. इसी के आधार पर तालाब की लंबाई 32 मीटर और चौड़ाई 29 मीटर रखी गई है.
फ्री में इंजीनियर ने किया काम नकुल बताते हैं कि जैसे ही मैंने लोगों के सामने इस तरह का तालाब बनाने का प्रस्ताव रखा, सब उत्साहित हो गए. हालांकि इस जगह पर इस तरह का तालाब बनाना बहुत आसान काम नहीं था. ये जमीन पूरी तरह से बंजर थी, इस पर झाड़ियां लगी हुई थीं और इस जगह का इस्तेमाल अक्सर गलत तरीके के लोग नशे के लिए करते थे. हमारे सामने दो मकसद थे, पहला इस जगह को गलत चीजों से मुक्त कराना और दूसरा इस जगह को इतना सुंदर बना देना कि पूरे गांव का नाम इस जगह की पहचान से हो.
इस तालाब को बनाने के लिए गांव के ही इंजीनियर वसीम अहमद ने कोई फीस नहीं ली. वो बताते हैं कि सबसे पहले हमने इस जगह से झाड़ियां हटवाईं, फिर यहां पर मिट्टी को समतल किया. उसके बाद पहले चूने से मिट्टी पर आकार बनाया और फिर मजदूरों के जरिए बहुत बारीकी से खुदाई करवाई. इस तालाब को तैयार करने में 1 महीने का वक्त लगा है.
भूतों वाली जगह बोलते थे लोग, अब गांव वाले भी खुश मोहम्मद असलम नाम के एक ग्रामीण बताते हैं, 'ये जमीन इतनी खराब थी कि लोग पहले इस जगह को भूतों वाली जगह बोलते थे. सूरज ढलने के बाद लोग इस रास्ते से निकलने में डरते थे. लेकिन अब जिस तरह से यहां तालाब तैयार किया गया है, यह हम सब के लिए एक गर्व की बात है. अभी यह तालाब बनकर बस तैयार ही हुआ है हमें पहली बारिश का इंतजार है. उम्मीद है कि बारिश के बाद ये सिर्फ गांव का ही नहीं, बल्कि पूरे शहर का सेल्फी प्वाइंट बन जाएगा.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.









