
भारत की जीत से बौखलाए इंज़माम उल हक, सुनील गावस्कर पर दिया विवादित बयान
AajTak
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक ने सुनील गावस्कर पर विवादित बयान दिया है. इंज़माम ने गावस्कर को नसीहत दी कि वे अपना स्टैंड उठाकर देख लें. उन्होंने कहा कि गावस्कर एक बार शारजाह से खेलने से भाग गए थे. देखें.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











