)
भगवान के नाम पर पादरी ने भक्तों को लगाया करोड़ों का चूना, रेंज रोवर और गहनों पर किया खर्चा
Zee News
'द गार्डियन' में छपी एक रिपोर्केट मुताबिक अमेरिका के कोलोराडो में एक व्यक्ति ने पादरी बनकर लोगों से लाखों लूट लिए. पादरी ने इन पैसों का इस्तामल ऐशो आराम के लिए किया.
नई दिल्ली: दुनियाभर में लोगों की भगवान को लेकर की आस्था जुड़ी हुई है. हालांकि भगवान को पूजने के तरीके काफी अलग-अलग है. हिंदुओं में देवी-देवता, मुसलमानों में अल्लाह तो वहीं ईसाई धर्म में ईसा मसीह को पूजा जाता है. अपनी आस्था के कारण लोग मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्च समेत कई धार्मिक जगहों पर दान भी देते हैं. कई लोग तो भगवान को लाखों-करोड़ों रुपए भी चढ़ाते हैं. यूं तो लोग ऐसा अपनी आस्था के कारण करते हैं, लेकिन कई बार इसके नाम पर लोगों को चूना भी लग जाता है. Colorado Pastor Charged In Crypto Scam Records Online Video Confession
More Related News
