
ब्रिटेन: उपचुनाव में लेबर पार्टी की प्रचार सामग्री पर मोदी की तस्वीर से हंगामा
AajTak
लेबर पार्टी की प्रचार सामाग्री पर पीएम मोदी कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की हाथ मिलाते हुए तस्वीर छपी है. इसपर पार्टी घिर गई है.
ब्रिटेन का मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी इस वक्त एक तस्वीर को लेकर भारतीय प्रवासी समूहों के निशाने पर है. इस तस्वीर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है. यह तस्वीर उत्तरी इंग्लैंड में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार में भारत की गलत छवि दिखाते हुए छापी गई है. भारतीय प्रवासी समूहों द्वारा अब लेबर पार्टी को 'विभाजनकारी' और 'भारत विरोधी' कहा जा रहा है. .@AngelaRayner comes over like butter wouldn’t melt on @BBCr4today but @UKLabour are putting out this 👇 In #BatleyAndSpenByelection 1) Would @Keir_Starmer not meet @narendramodi? 2) Labour are, again, playing the identity politics they have a go at @georgegalloway for! pic.twitter.com/7L1JhVlBiM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










