
बॉर्डर क्लोज, समर्थकों को जेल से 'आजादी'... ट्रंप ने बताया राष्ट्रपति बनते ही क्या करेंगे सबसे पहला काम?
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि अगर आगामी राष्ट्रपति चुनाव में वह जीत दर्ज करते हैं तो वह सबसे पहले सीमाओं को बंद करेंगे. इसके साथ ही छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा मामले में गलत तरीके से फंसाए गए लोगों के खिलाफ दर्ज मामले हटाएंगे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि अगर वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले वो ये दो काम करने जा रहे हैं.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर बताया कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो सबसे पहले अमेरिकी सीमाओं को सील करूंगा. इसके साथ ही छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा मामले में फंसाए गए लोगों को जेल से बाहर निकालेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप अमेरिकी सीमाओं को सील करने की बात करते रहे हैं. अपने राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल से ही ट्रंप के एजेंडे में अवैध शरणार्थियों का मुद्दा शीर्ष पर रहा है.
क्या है छह जनवरी 2021 कैपिटल हिल हिंसा मामला?
अमेरिका में 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा की थी. दरअसल तीन नवंबर 2020 को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में बाइडेन को 306 और ट्रंप को 232 वोट मिले थे. ये नतीजे सामने आते ही ट्रंप और उनके समर्थकों ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाने शुरू कर दिए.
इस दौरान कैपिटल हिल हिंसा मामले में 1100 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किए गए थे. साथ ही राजद्रोह का भी मामला दर्ज हुआ था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










