
बीजेपी के साथ गठबंधन पर पूरी पार्टी एकजुट, JDS 'सुप्रीमो' कुमारस्वामी ने कर दिया साफ
Zee News
रविवार को पार्टी बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कुमारस्वामी ने कहा- आज की बैठक में सभी एक सुर में गठबंधन जारी रखने की बात कही है. इस बैठक में जो भी शामिल था, सभी ने इस गठबंधन को सपोर्ट किया है. पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है.
बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेकुलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने साफ कर दिया है कि बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है. रविवार को पार्टी बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- आज की बैठक में सभी एक सुर में गठबंधन जारी रखने की बात कही है. इस बैठक में जो भी शामिल था, सभी ने इस गठबंधन को सपोर्ट किया है. पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है. | On the BJP-JD(S) alliance, Former Karnataka CM & JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "In today's meeting our senior party leaders anonymously have given an endorsement to continue the alliance between BJP & JD(S)...There is no difference in our party...All MLAs were…
— ANI (@ANI)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









