
बाबर आजम बने 'सुपरमैन', श्रीलंका के खिलाफ स्लिप में लपका गजब का कैच, देखें VIDEO
AajTak
रावलपिंडी वनडे में बाबर आजम ने स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच लेकर सबका दिल जीत लिया, जिसकी तारीफ शाहीन अफरीदी ने “सुपरमैन जैसा कैच” कहकर की. हालांकि, बल्लेबाज़ी में बाबर का संघर्ष जारी है. उन्होंने पिछले चार वनडे में केवल 74 रन बनाए हैं और 83 पारियों से शतक नहीं लगाया है.
शाहीन शाह अफरीदी ने मंगलवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में बाबर आज़म द्वारा लिए गए शानदार कैच की जमकर तारीफ की. श्रीलंका की पारी के 27वें ओवर में बाबर ने स्लिप में ऐसा कैच पकड़ा जिसने पूरे मैदान में उत्साह की लहर दौड़ा दी.
बाबर ने पकड़ा शानदार कैच
सदीरा समरविक्रमा ने हारिस रऊफ की एक गेंद को स्लिप की दिशा में एज किया, और गेंद बाबर के दाईं ओर तेजी से उड़ गई. लेकिन बाबर ने एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. गेंद लगभग उनके पास से निकल चुकी थी, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से उसे लपक लिया. इस पल को और खास बना दिया शाहीन अफरीदी की समझदार कप्तानी ने, जिन्होंने ठीक उसी गेंद से पहले स्लिप फील्डर को लगाया था.
कप्तान शाहीन अफरीदी ने की तारीफ
कैच लेने के बाद बाबर ने जश्न मनाने का पोज़ दिया और उनके साथी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने दौड़ पड़े. कमेंटेटर आमिर सोहैल ने भी इस प्रयास को "शानदार कैच" करार दिया. बाबर की तारीफ करते हुए शाहीन अफरीदी ने कहा, “बाबर का कैच सुपरमैन जैसा था.”
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले का खतरा? स्टेडियम पहुंचे गृहमंत्री नकवी













