
बहन सुप्रिया के खिलाफ बारामती सीट पर अपना कैंडिडेट खड़ा करेंगे अजित पवार! वोटरों से की ये खास अपील
AajTak
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनावों में बारामती सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. बारामती सीट शरद पवार का गढ़ मानी जाती है, जहां से अभी उनकी बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा की सांसद हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार के जीतने पर वह बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब यह लोग तय करें कि वो बारामती में भावनात्मक मुद्दों पर वोट करेंगे फिर अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर. बारामती लोकसभा क्षेत्र शरद पवार और सुप्रिया सुले का पारंपरिक गढ़ है, लेकिन अजीत पवार ने कहा कि वह वहां उम्मीदवार उतारेंगे.
बारामती सीट को लेकर एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र राज्य के गठन और चुनाव शुरू होने के बाद से आज तक बारामती में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त न हुई हो. और मुझे इस पर गर्व है.
यह भी पढ़ें: 'मैं सीनियर लीडर का बेटा होता तो पार्टी पर मेरा कंट्रोल होता', चाचा शरद पवार का नाम लिए बिना बोले अजित पवार
वोटरों से की अपील
बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता है और यहां से एनसीपी हमेशा भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतती रही है. बारामती को लेकर अजित पवार ने आगे कहा,'आगामी लोकसभा चुनाव में हम यहां से जो भी उम्मीदवार उतारें, आप उसे जिताएं...तभी मैं राज्य विधानसभा चुनाव में यहां से चुनाव लड़ूंगा. मेरे प्रति आपका उत्साह ईवीएम में झलकना चाहिए. आने वाले समय में लोग आपके पास आएंगे और भावनात्मक मुद्दों पर आपसे वोट मांगेंगे. लेकिन यह आपको तय करना है कि आप भावनात्मक मुद्दों पर वोट देंगे या विकास कार्यों को जारी रखने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के कल्याण के लिए वोट देंगे.'
बारामती की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'जो लोग काम करते हैं, उन्हें आरोपों का सामना करना ही पड़ता है. जो लोग काम नहीं करते, उनका साफ़ रहना तय है.'

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.









